पाठ द्वारा यह कैसे सिद्ध होता है कि- कैसी भी कठिन परिस्थिति हो उसका सामना तात्कालिक सूझबूझ और आपसी मेलजोल से किया जा सकता है। अपने शब्दों में लिखिए।

भारत को स्वतंत्रता दिलाने में आन्दोलनकारियों एवं लोगों से बहुत संघर्ष किया है और इस पाठ में इन संघर्षों की बात की गयी है| इस पाठ में बताया गया है कि स्वतंत्रता के दौर में आन्दोलनकारियों के सामने बहुत बार भयंकर परिस्थितियाँ उत्पन्न हुईं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और उनका डटकर ददृढ़ता से सामना किया व उन पर विजय प्राप्त की| स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान ऐसी कई परिस्थितियाँ थी जो बहुत मुश्किल थी लेकिन भारतीयों ने उनका सामना तात्कालिक सुझबुझ और आपसी मेलजोल से किया और उन पर सफलता प्राप्त की| दिए गए पाठ में ऐसी कई घटनाओं की बात की गयी है|


5